-
Advertisement
स्कूल परिसर में भरा बाढ़ का पानी, 900 छात्राएं-250 शिक्षक फंसे, ऊपरी मंजिल में ली शरण
मंडी। जिला मंडी (Mandi) के बल्ह में चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (District Level Sports Competition) में भाग लेने आए छात्रों की उस समय सांसें अटक गईं, जब स्कूल परिसर (School Complex) बाढ़ के पानी से लबालब भर गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल में छात्रा वर्ग 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की करीब 900 छात्राएं (Girls) व उनके साथ आए 250 शारीरिक शिक्षक व डीपीई समेत अन्य स्टाफ स्कूल परिसर में भर गए पानी से बुरी तरह से फंस गए। जिन्हें जिला प्रशासन ने कड़ी मशकत के बाद सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: घर में सो रहे लोगों पर आ गिरा मलबा, भागने का भी नहीं मिला मौका; तीन की मौत
दरअसल स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन चल रहा था, जिसमें जिला भर के स्कूलों से आई 900 छात्राएं और 250 अध्यापक भाग ले रहे थे। शनिवार को इन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन होना था। लेकिन समापन से पहले ही बीती रात से जिला भर में भारी बारिश (Rain) का दौर चल रहा था।
जिसके चलते गागल खड्ड में पानी का जलस्तर बढ़ गया और बाढ़ (Flood) की स्थिति उत्पन्न हो गई। खड्ड का सारा पानी लोगों के खेतों और स्कूल के मैदान सहित धरातल में भर गया। प्रबंधन द्वारा छात्राओं को सुरक्षित करने के लिए इन्हें स्कूल में बने एक भवन की ऊपरी मंजिल पर ले जाया गया। गागल स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि मूसलाधार बारिश होने से सब अस्तव्यस्त हो गया। बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। उसके बाद बारिश थमने पर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। कुछ बच्चे जो नजदीक के थे उन्हे गाड़ियों के माध्यम से घर भेज दिया गयाए जबकि जो छात्राएं दूर के क्षेत्र की हैं उन्हें यहीं पर ठहराया गया है। कुछ को बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने अपने घर में ठहराया है। कुछ बच्चों को डिप्टी डायरेक्टर के माध्यम से मंडी गर्ल्स स्कूल में भेजा गया है। कुछ बच्चो को गागल स्थित सुधांशु जी महाराज के आश्रम में भी रखा गया है।
टॉस से हुआ विजेता उपविजेता टीमों का निर्णय
खेलकूद प्रतियोगिता में टॉस के माध्यम से विजेता उपविजेता टीमों का निर्णय करना पड़ा। समापन समारोह में जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने विजेता.उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आई छात्राओं व स्टाफ के बाढ़ में फंसने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक इंद्र सिंह गांधी व उपमंडलाधिकारी नाण् बल्ह स्मृतिका नेगी भी पहुंच गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group