-
Advertisement
NITHamirpur/AryanMittal /Shimla
एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (डुअल डिग्री) विभाग के स्टूडेंट शिमला निवासी आर्यन मित्तल ने प्लेसमेंट के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वह अमेरिकन मूल की एमएनसी में 3.40 करोड़ के सालाना पैकेज पर इंग्लैंड में सेवाएं देंगे। आर्यन का परिवार स्टेशनरी के कारोबार से जुड़ा है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग से पिंजौर की मानसी जोशी को कंपनी में एक करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है।
वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग एचओडी डा अश्वनी राणा ने सफलता का श्रेय पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत को दिया।
