-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 92 प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनावी मैदान
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections) के लिए शनिवार को नामांकन वापस (Nominations Withdraw) लेने का अंतिम दिन था। ऐसे में बागी नेताओं को मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों से दोनों बड़ी पार्टियां के नेता यहां तक कि केंद्रीय नेता भी एड़ी चोटी का जोर लगाते रहे। जिसमें उन्हें कुछ हद तक कामयाबी भी मिली। इसी बीच चंबा जिला में बीजेपी से आखिरी समय में टिकट कटने से नाराज हुई इंदिरा कपूर ने बीजेपी नेताओं पर उन्हें खरीदने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें नामांकन वापस लेने के लिए करोड़ों रुपयों का ऑफर दिया गया था। जिसे मैंने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के मिले अपार स्नेह के चलते ही में आजाद नामांकन भरा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कांग्रेस बगावत रोकने में हुई कामयाब, कांग्रेस के 8 बागियों ने वापस लिए नामांकन
बता दें कि शनिवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन प्रदेश भर की सभी 68 विधानसभा सीट से कुल 92 उम्मीदवारों (92 Candidates) ने अपने नामांकन वापस लिए हैं। आज यानी शनिवार को कई बागी नेताओं ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं। जिससे बीजेपी और कांग्रेस को कुछ राहत जरूर मिली है। हालांकि अभी भी दोनों पार्टियों के बागी नेता चुनाव मैदान में डटे हुए हैं और उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिए हैं। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन कांग्रेस के 8 बागी नेताओं समेत आज 92 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है । इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब 578 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।
कुल्लू में बीजेपी के चार बागियों ने नहीं लिए नामांकन वापिस
जिला कुल्लू में बीजेपी के चार बागियों ने नामांकन वापस नहीं लिए हैं। हालांकि महेश्वर सिंह को बीजेपी मनाने में कामयाब रही। उन्होंने आज अपना नामंकन वापस ले लिया। महेश्वर सिंह को छोड़कर चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी से बगावत करके आजाद रूप से नेता चुनावी मैदान में डटे हैं। जिला कुल्लू के मनाली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनायाए लेकिन टिकट महेंद्र सिंह ठाकुर मांग रहे थेए जो टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। कुल्लू सदर से बागी हुए महेश्वर सिंह को मनाने में भाजपा कामयाब रहीए लेकिन बीजेपी वरिष्ठ नेता राम सिंह को मनाने में कामयाब नहीं हो सकी। बंजार विधानसभा क्षेत्र से महेश्वर सिंह के पुत्र हितेश्वर सिंह चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। आनी विधानसभा क्षेत्र से किशोरी लाल सागर चुनावी खेल बिगाड़ेंगे।
शिमला में 8 ने वापस लिए नामांकन
शनिवार को राजधानी शिमला (Shimla) जिला में कुल 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है। इसके बाद अब जिला में 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान रह गए हैं। बता दें कि जिला शिमला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 61 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए थेए जिसमें छंटनी प्रक्रिया के दौरान 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए थे। डीसी शिमला ने कहा कि छंटनी प्रक्रिया के बाद अब बाकी 58 प्रत्याशियों में से आज नामांकन के आखिरी दिन तक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया। चौपाल विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सबला रामए ठियोग विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोशन लालए कसुम्पटी विस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी डॉण् अंजू चानना ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इसी तरह से शिमला से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव शर्मा ने भी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जबकि रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।
मंडी में 11 और चंबा में पांच ने वापस लिए नामांकन
इसी तरह से मंडी जिला में 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। इसके बाद जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 67 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। वहीं चंबा जिला में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए हैं। पांच विधानसभा क्षेत्रों में 24 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हैं। यहां से बीजेपी से बगावत पर उतरी इंदिरा कपूर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। वहीं उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर बड़े आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नामांकन वापस लेने के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर भी दिया गया था। लेकिन क्षेत्र की जनता मेरे साथ है ऐसे में मैं अब पीछे नहीं हट सकती।
सिरमौर जिला में कांग्रेस व बीजेपी की मुश्किलें नहीं हुई कम
सिरमौर जिला में कांग्रेस और बीजेपी को एक-एक सीट पर बगावत का सामना करना पड़ेगा। पांवटा साहिब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के खिलाफ मनीष तोमर के अलावा रोशन लाल शास्त्री ने नामांकन पत्र वापस नहीं लिए है। निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के बगावती अनिन्द्र सिंह नॉटी ने नामांकन पत्र वापस लिया है, इसके अलावा शमशेर अली ने भी नामांकन पत्र वापस लिया है। उधर पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता गंगूराम मुसाफिर ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया है। नाहन विधानसभा क्षेत्र से में बहती बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली ममता चौधरी ने नामांकन पत्र वापस लिया है।
ऊना में कुलदीप कुमार ने वापस लिया नामंकन
चिंतपूर्णी विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन भर चुके पूर्व मंत्री कुलदीप को मनाने में कांग्रेस सफल रही है। कुलदीप ने शनिवार सुबह अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद उन्होंने इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान प्रदेश चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी ने कुलदीप कुमार को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।