-
Advertisement
#Corona_Update : हिमाचल में बढ़ने लगी एक्टिव केसों की संख्या, आज 92 लोग कोरोना पॉजिटिव
शिमला। हिमाचल में गुरुवार को शाम सात बजे तक 92 लोग कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (Health Department Report) के अनुसार आज 29 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि आज कोरोना (Corona) के चलते किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में अब तक की बात करें तो कुल कोरोना का आंकड़ा 59,439 पहुंच गया है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 57,774 है। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के चलते 990 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो यह बढ़ कर 662 पहुंच गए हैं। इटरनल विश्वविद्यालय बडू साहिब के नर्सिंग कॉलेज में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन 41 प्रशिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बडू साहिब में अब तक कोरोना संक्रमण के 123 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना का टीका लगवाने पहुंचा पुलिस जवान, नर्स के छूने से हुई गुदगुदी तो हंस-हंसकर मचाया बवाल
आज कहा से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज फिर सिरमौर जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है। आज सिरमौर जिला में 41 कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं ऊना में 15, कांगड़ा में 13, सोलन में 12, शिमला में 4, हमीरपुर में 3, मंडी में 2, कुल्लू और बिलासपुर में एक एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 11, सोलन से 5, ऊना से 4, कुल्लू से 3, बिलासपुर से 2, चंबा से एक, किन्नौर से एक, शिमला से एक और सिरमौर जिला से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 599 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 123, ऊना (Una) में 109, शिमला में 49, सोलन में 95, सिरमौर (Sirmaur) में 164, बिलासपुर में 53, मंडी (Mandi) में 13, हमीरपुर में 34, किन्नौर में 1, कुल्लू में 18 और चंबा में 3 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,544, मंडी में 10,304, कांगड़ा में 8,697, सोलन में 6,888, कुल्लू में 4,468, सिरमौर में 3,675, हमीरपुर में 3,090, ऊना में 3,132, चंबा में 2,983, बिलासपुर में 3,013, किन्नौर में 1,387 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।