-
Advertisement
हिमाचल: सीएचओ के 940 पदों पर दोबारा होगी भर्ती, बीएससी नर्सिंग को भी मिलेगा मौका
शिमला। हिमाचल में दो दिन पहले रद्द हो चुकी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) की भर्ती प्रक्रिया से निराश हो चुके लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया अब नए सिरे से शुरू होगी और इस बार इस भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) में बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) को भी शामिल किया जाएगा। प्रदेश सरकार जल्द ही इन पदों की भर्ती विज्ञापित करेगी। बताया जा रहा है कि यह भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होनी है। जिसके चलते ही प्रदेश सरकार (State Govt) ने भर्ती प्रक्रिया का विस्तार करते हुए अब इसमें बीएससी नर्सिंग डिग्री होल्डर को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र करार दिया है। यह जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने दी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नए सिरे से पद विज्ञापित किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले सीएचओ के 940 पद भरने का ऐलान किया था। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी, अचानक से गुरुवार को यह प्रक्रिया रद्द (Canceled) कर दी गई। अमिताभ अवस्थी ने भर्ती प्रक्रिया के रद्द होने का तकनीकी कारण बताया था और अब इसमें आवश्यक संशोधन करके नए सिरे से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पद विज्ञापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 940 पदों पर भर्ती रोकी गई, पढ़ें क्या रहा कारण
विरोध के बाद भर्ती प्रक्रिया रद्द
बताया जा रहा है कि इस बार सीएचओ की भर्ती प्रक्रिया की योग्यता में ब्रिज प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ (Bridge Program for Certificate in Community Health) का डिप्लोमा अनिवार्य किया गया था। यह डिप्लोमा बीएससी नर्सिंग के बाद होना चाहिए या फिर फिर इंटरग्रेटिड कोर्स ऑफ मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर बीएससी नर्सिंग के बाद होना अनिवार्य किया था। जिसके चलते नर्सों का कहना था कि जब 2019-2020 में 500 से ज्यादा सीएचओ के पद भरते समय यह डिप्लोमा नहीं मांगा गया तो अब क्या। उन्होंने पुराने तरीके से भर्ती की मांग की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel