- Advertisement -
शिमला। हिमाचल की जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों (IAS officers) के तबादला और पोस्टिंग आदेश (transfer and posting orders) जारी किए हैं। इसके अलावा कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह आदेश बुधवार शाम को जारी किए गए हैं। इनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर सचिव स्तर के आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया। सचिव स्वास्थ्य और बागवानी अमिताभ अवस्थी अब स्वास्थ्य के साथ आयुर्वेद विभाग भी देखेंगे। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची की ओर से आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। तबादला आदेशों की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
नौ आईएएस (IAS) अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव करते हुए कैडर में मुख्य सचिव अनिल खाची (Anil Kumar Khachi) के बाद वरिष्ठता सूची में दूसरे नंबर के 1987 बैच के आईएएस राम सुभाग सिंह (Ram Subhag Singh) को उद्योग के साथ अब श्रम एवं रोजगार और परिवहन का भी अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। हालांकि उनसे ऊर्जा विभाग व बिजली बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा लेकर 1988 बैच के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान को दे दिया गया है।
ये भी पढ़ें – रिलीज किए गए प्राइवेट अस्पताल, अब सरकार की तरफ से नहीं भेजे जाएंगे कोरोना मरीज
आरडी धीमान (RD Dhiman) इसके अलावा भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालेंगे। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि व पशुपालन रहीं 1987 बैच की निशा सिंह (Nisha Singh) को दिल्ली में सलाहकार स्वास्थ्य के अलावा वन का अतिरिक्त जिम्मा, प्रधान सचिव परिवहन, श्रम एवं रोजगार व पर्यावरण देख रहे 1993 बैच के कमलेश कुमार पंत (Kamlesh Kumar Pant) को राजस्व के साथ पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे वन रक्षकों के 311 पद, अन्य पदों पर भी होगी भर्ती
प्रधान सचिव जनजातीय विकास 1994 बैच के ओंकार चंद शर्मा को बागवानी का अतिरिक्त जिम्मा, सचिव आयुर्वेद रहे 2003 बैच के डॉ. अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma) को अब तकनीकी शिक्षा के साथ कृषि का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 2004 बैच के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Amitabh Avasthi) से बागवानी विभाग वापस ले लिया गया है, ताकि वह कोरोना काल में सिर्फ स्वास्थ्य विभाग पर ज्यादा ध्यान दे सकें।
सचिव युवा सेवा एवं खेल 2006 बैच के डॉ. एसएस गुलेरिया (SS Guleria) को मत्स्य का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, निदेशक उद्योग रहे 2006 बैच के हंसराज शर्मा (Hans Raj Sharma) अब सचिव पशुपालन के तौर पर सचिवालय में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही वह उद्योग विभाग के निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा भी संभालते रहेंगे।
- Advertisement -