-
Advertisement
हिमाचल 2nd डोज में भी जल्द लगाएगा शतक, ओमीक्रोन से बचने की तैयारी पूरी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 1000 से कम मामले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस में भी गिरावट हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट फैल रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में भी वेरिएंट से बचने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं। वही, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल 4 दिसंबर तक कोविड का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।
यह भी पढ़ें: Omicron पर कौन सा टीका कितना असरदार, क्या कह रही हैं कंपनियां जानें यहां
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों स्कूल के बच्चे अधिक मात्रा में कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिसके चलते अभी भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे लेकिन भूगोलिक दृष्टि से कठिन राज्य में माहमारी से निपटने का अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण करना और देश मे पहले नंबर पर आना उत्साह बढ़ाने वाला है। उन्होंने प्रदेशवासियों से कोविड के लेकर किसी भी तरह की लापरवाही से सचेत रहने और जल्द वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है और 4 दिंसबर तक 100 फीसदी का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा करने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर हिमाचल पूरी तरह से तैयार है और भारत सरकार के निर्देशों और गाइडलाइंस का प्रदेश सरकार सख्ती से पालन करेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया 5 दिसंबर को बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल भवन के ओपीडी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगें।