-
Advertisement
श्री बालाजी अस्पताल का कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वालों को सलाम
कांगड़ा। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कांगड़ा स्थित श्री बालाजी अस्पतालमल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करने वाले डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करने के संकल्प को दोहराया गया। इस अवसर पर बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए इस बात को समझाने का भी प्रयास किया गया कि हम सामाजिक दूरी जैसे कदमों का पालन सुनिश्चित करके ना केवल अपने जीवन को बल्कि दूसरों के जीवन को कैसे सुरक्षित कर सकते हैं। अस्पताल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने बाकायदा एक वीडियो संदेश के जरिए इस दौर में काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है।