-
Advertisement
Kullu: अन्नपूर्णा संस्था ने शहीद के 6 माह के बेटे के नाम बनाई FDR, घर जाकर सौंपी
कुल्लू। बीते मंगलवार को बीकानेर में शहीद (martyr) हुए बंजार घाटी की शिल्ली पंचयात के गरुली गांव के लग्न चन्द के घर शनिवार को समाजसेवी संस्था अन्नपूर्णा चैरिटेबल (Annapurna Charitable) की टीम पहुंची। इस दौरान टीम के सदस्यों ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी। अन्नपूर्णा के सदस्यों ने शहीद सैनिक लगन चंद के छह माह के बच्चे सक्षम के नाम 2.51 लाख की एफडीआर बनाकर शहीद की पत्नी निर्मला देवी व उनके माता-पिता को सौंपी।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेटः आज अब तक कितने सैंपल जांचे, कितनों की Report आई नेगेटिव जानिए
अन्नपूर्णा संस्था के प्रधान जगदीश चंद नुकरपा ने बताया कि बच्चे के नाम जो एफडीआर बनाई गई हैं उसका मासिक ब्याज शहीद की पत्नी निर्मला के खाते में 18 वर्ष तक जाता रहेगा और 18 वर्ष के बाद ही बच्चा बालिग होने पर अपनी एफडीआर मेच्योर कर सकता है। संस्था के प्रधान ने बताया कि शहीद के बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी अन्नपूर्णा संस्था उठाती रहेगी। इस दौरान प्रेस क्लब कुल्लू व बंजार ने स्थानीय लोगों को सैनिटाइजर व मास्क भी बांटे और गांव के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे जागरूक किया। बता दें कि बंजार उपमंडल की शिल्ही ग्राम पंचायत के गांव गरूली का शहीद जवान 2011 में सेना में भर्ती हुआ था।