-
Advertisement
42,500 रूपए की शुरुआती कीमत पर एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone SE
नई दिल्ली। एप्पल ने बुधवार को सेकेंड जेनरेशन iPhone SE लॉन्च किया जिसमें 4.7 इंच की रेटिना डिस्प्ले, टच आईडी व 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एप्पल द्वारा डिज़ाइन की गई A-13 बायोनिक चिप से संचालित यह फोन ब्लैक, वाइट, प्रोडक्ट (रेड) कलर के साथ 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रूपए होगी। iPhone SE 2020 भले ही नया हो, लेकिन इसका डिजाइन पुराना ही है। कंपनी ने इसे iPhone 8 जैसे लुक दिया है, जो दो साल पहले लॉन्च किया गया था। साल 2018 में ही आए Phone XR में इससे बेहतर लुक मिलता है। iPhone XR की कीमत इस समय 48,000 रूपए है।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : अब बिना नेटवर्क के भी कर सकते है कॉल, जानें क्या है तरीका
iPhone SE की खासियतें
डिस्प्ले– iPhone SE (2nd Gen) में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्पले है। इसके साथ ही इसमें A13 Bionic चिप दिया गया है। यही चिप आईफोन 11 केस सीरीज में भी दिया गया है।
कैमरा– iPhone SE (2nd Gen) में 12 MP का एक रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे f/1.8 तकनीक से लैश है, जो रात में तस्वीर को बेहतर बनाती है। यही कैमरा iPhone XR में इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी कैमरे की बात करें तो यह 7MP का है। इससे 1080p HD क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। नए आईफोन से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो यह नया और सस्ता आईफोन पुरान आईफोन 8 की तरह दिख रहा है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Touch ID बटन भी दिया गया। iPhone 9 या iPhone SE 2 ब्लैक, व्हाइट और प्रोडक्ट में आपको मिलेंगे।
कीमत- iPhone SE (2020) की भारत में शुरुआती कीमत 42,500 रूपए रखी गई है। ये कीमत 64GB वेरिएंट की है। वहीं, 128GB वेरिएंट की कीमत 47,800 रूपए औरर 256GB वेरिएंट की कीमत 58,300 रूपए रखी गई है। फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है कि भारत में इसे कब उपलब्ध कराया जाएगा।