-
Advertisement
Breaking: यमुना नदी के किनारे पॉलीथीन में मिला नवजात का शव
पांवटा साहिब। यमुना नदी के किनारे एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव बच्चे का बताया जा रहा है। इसे एक पॉलीथीन (Polyethylene) के लिफाफे में डालकर श्मशानघाट के पीछे नदी के किनारे फेंका गया था। पांवटा पुलिस ( Paonta sahib) ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: कृषि विभाग के उपनिदेशक से मारपीट पर जेई को किया Suspend
जानकारी के मुताबिक श्मशान घाट के पास यमुना नदी के किनारे कुछ बच्चों ने एक लाल रंग के पॉलीथीन में एक नवजात शिशु का शव देखा। लिहाजा, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नवजात का शव जैविक बायोमीट्रिक वेस्ट के लिए अस्पताल (Hospital) में उपयोग होने वाले थैले में मिला है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी अस्पताल में अबॉर्शन कराया गया है।
यह भी पढ़ें: चीनी नागरिक पकड़े जाने की Fake News शेयर करने पर सेवानिवृत सैन्य अधिकारी के खिलाफ FIR
फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का बाद मामले से पर्दा उठेगा। उधर, डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि नदी के किनारे एक पॉलीथीन में एक नवजात का शव मिला है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।