-
Advertisement
Curfew ढील से पहले और समय खत्म होने के बाद तक खोली दुकानें, दो के खिलाफ मामला दर्ज
नाहन। लॉकडाउन (Lockdown) के बीच कर्फ्यू में दी गई ढील के बावजूद भी कुछ दुकानदार (Shopkeeper) सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ढील की आड़ में कई दुकानदार समय से पहले ही दुकानें खोल रहे हैं तो कुछ ढील का समय खत्म होने के बाद भी दुकानों को खुला रख रहे हैं, जिससे कर्फ्यू आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे ही दो मामलों में उपमंडल पांवटा (Paonta) की पुरुवाला और पच्छाद पुलिस ने दो दुकानदारों पर केस दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक पहले मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम सरकार द्वारा पारित किए गए कर्फ्यू आदेशों की अनुपालना के लिए इलाके में गश्त व चैंकिग पर रवाना हुई थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के दूसरे जिलों में फंसे Chamba के लोगों के लिए राहत भरी खबर
पुलिस टीम ने पाया कि समय 9.45 बजे पुरुवाला बाज़ार से आगे एक किराना की दुकान खुली हुई थी, जिसके अन्दर एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम राजेंदर कुमार निवासी गोरखुवाला, तहसील पांवटा बतलाया जो लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान समय से पहले दुकान खोलकर सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया। इस पर पुलिस ने राजेंदर कुमार के विरुद्ध पर पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरे मामले में पुलिस थाना पच्छाद की टीम ने गश्त व चैंकिग के दौरान डिलमन बाज़ार में सवा दो बजे एक डेली नीड्स की दुकान खुली पाई। लिहाजा, शोकत अली निवासी डिलमन, तहसील पच्छाद के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। दोनों मामलों की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।