-
Advertisement
Rohtang खुलते ही लाहुल जाने को उमड़ी भीड़, 88 वाहनों में 526 पहुंचे घाटी
कुल्लू। रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) खुलते ही लाहुल जाने वालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार को 88 वाहनों में करीब 526 यात्री लाहुल पहुंचे हैं। इन सभी की कोकसर पुलिस चेक पोस्ट में परमिट दिखाने के बाद व नाम-पता दर्ज होने के साथ मेडिकल जांच की जा रही है इसके बाद ही उन्हें घाटी में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं बुधवार को पांगी-किलाड़ के लिए भी 40 यात्रियों को रोहतांग दर्रे से भेजा गया।
यह भी पढ़ें: Corona Curfew: मजदूर ना मिलने से परेशान हैं लाहुल स्पीति के किसान, कृषि मंत्री को सुनाया दुखड़ा
सरकार ने पांगी जाने वाले यात्रियों को भी रोहतांग से होकर अपने घर जाने की अनुमति दी थी। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी ने बताया कि कोठी में स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाए जाने वाले ही लोगों को आगे जाने की अनुमती है। बुजुर्गों से लेकर छोटे बच्चों तक की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि लाहुल की तरफ से बुधवार को केवल 3 लोगों को कुल्लू जाने की अनुमति मिली है।