-
Advertisement
Corona Effect: इतिहास में पहली बार, बीत गया महीना नहीं बिकी Maruti की एक भी कार
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) लागू हुए महीने से भर से अधिक का समय बीत चुका है और देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया जाएगा। वहीं इस लॉकडाउन का असर देश की अर्थव्यवस्था और बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। इस लॉकडाउन की वहज से देश की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) पर कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन का असर पड़ा है।
ऐसा पहली बार हुआ कि कंपनी की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार (Car) नहीं बिकी। वहीं इससे पहले मार्च महीने में भी मारुति सुजुकी ने कुल बिक्री (Sale) में 47 फीसद की गिरावट दर्ज की थी जो कि यह सिर्फ 21 दिन की बिक्री थी। इस दौरान कंपनी ने 83,792 गाड़ियों की बिक्री की थी, जबकि इससे बीते वर्ष के समान महीने में यह आंकड़ा 158,076 यूनिट्स का रहा था। इसके बाद सरकार के लॉकडाउन के फैसले के बाद सभी प्रोडक्शन (Production) सुविधाएं बंद की हुई थीं। वहीं मई महीने में भी बिक्री में सुधार की उम्मीद नहीं है। इस वजह से ऑटो सेक्टर को लंबे समय तक संकट का सामना करना पड़ सकता है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि मई में भी इसी तरह के हालात रहने की उम्मीद है। यह पूरी तरह से कोरोनावायरस पर ही निर्भर करता है।