-
Advertisement
ऊपरी शिमला से Kashmiri laborers की घर वापसी, सात बसों में हुए रवाना
शिमला। कोरोना के चलते देशभर में लगाए गए कर्फ्यू शिमला से कश्मीरी मज़दूरों का लगातार पलायन जारी है। शिमला शहर के बाद जिला के इन्य इलाकों में काम करने पहुंचे मज़दूर वापस अपने घरों में जा रहे है। मंगलवार सुबह भी रोहड़ू ,चिडगांव व जुब्बल में रह रहे 213 कश्मीरी मजदूर निज़ी बसों के माध्यम से अपने ख़र्चे पर वापस लौट गए। ये लोग प्राईवेट बसों (HP 66-5780 ,HP 02 5336 ,HP 62 2469 , HP 64 3822 , HP 63 2672 , HP 06A 1520 व HP 63D -3822) में बैठकर सुबह 4:15 बजे प्रात: रोहड़ू से कश्मीर की तरफ रवाना हो गए है।
इन निजी 4 बसों में 30-30 मजदूर व 3 बसों मे 31-31 मजदूर बिठाए गए थे। जाहिर है कि कश्मीरी मजदूरों वापस अपने घर जाने से आने वाले दिनों में शिमला में मज़दूरों की भारी कमी देखने को मिलेगी। बागवानी, कृषि से लेकर बिजली- पानी व सड़कों का काम भी प्रभावित होगा। शिमला सहित हिमाचल के कई क्षेत्रों का काम इन्ही मज़दूरों के कंधों पर चलता है।