-
Advertisement
भारत की कार्रवाई से बौखलाए Pak ने सरहद पर तैनात किया मुजाहिद बटालियन, लश्कर ने मिलाया Dawood से हाथ!
श्रीनगर। भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों द्वारा घाटी में छिपे आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से परेशान होकर पकिस्तान (Pakistan) ने अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नियंत्रण रेखा के पास मुजाहिद बटालियन तैनात किया है। बताया जा रहा है कि इस मुजाहिद बटालियन की मदद से भारत के केजी सेक्टर, बीजी सेक्टर, उरी, राजौरी, पूंछ और मेंढर सेक्टर में भारी घुसपैठ कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी आर्मी फायरिंग की आड़ में BAT एक्शन को अंजाम देने की फिराक में है।
यह भी पढ़ें: टाइम दिखाने के साथ हाथ भी सैनिटाइज करेगी ये Hand care watch
भारत में आतंकी हमलों के लिए लश्कर ने मिलाए दाऊद इब्राहिम से हाथ
सूत्र बताते हैं कि पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद लॉन्च पैड के नजदीक जैश के साथ ही बड़ी तादाद में अफगानी आतंकी देखे गए। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तोइबा भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की मदद से जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है। सूत्रों ने बताया कि लश्कर ने दाऊद के साथ भारत में हमले करने के लिए हाथ मिलाया है। दाऊद को इस्लामाबाद में उसके फार्म हाउस में रविवार (10 मई) को देखा गया था। पता चला है कि दाऊद लश्कर के नेताओं से मुलाकात के लिए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की एक टीम के साथ गया था।
यह भी पढ़ें: हरियाणा विस स्पीकर की Plywood Factory में लगी भीषण आग, लाखों का सामान राख
घ्यान भटकाने के लिए कमांडर के रूप में प्रचारित किया गया है ‘गाजी हैदर’ का नाम
गौरतलब है कि पिछले दिनों हंदवाड़ा हमले में अपने पांच वीर सपूतों को गंवाने के बाद भारतीय सेना ने हिज्बुल के कश्मीर प्रमुख आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया था। जिसके बाद अब इंटेलिजेंस एजेंसियां इशारा कर रही हैं कि हिजबुल ने जिस ‘गाजी हैदर’ को इंडिया के लिए नया कमांडर चुना है, वह असल में भटकाने के लिए किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के टॉप पुलिस ऑफिसर्स और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में सोर्सेज ने कहा कि उनके मुताबिक, अनंतनाग के कोकरनाग का रहने वाला 55 वर्षीय ‘अशरफ मौलवी’ (Ashraf maulvi) हिजबुल का नया कमांडर है। उसका असली नाम मोहम्मद अशरफ खान बताया जाता है।