-
Advertisement

First Hand: सरचू में Police Post व मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश, ऐसा क्यों करना पड़ा जाने
केलांग। मनाली-लेह मार्ग (Manali-Leh road) के बहाल होते ही कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर सरचू (Sarchu) में पुलिस पोस्ट व मेडिकल टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बात की जानकारी आज कृषि एव जनजातीय मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markanda) ने परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान दी। बैठक में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। इसी दौरान बताया गया कि कोविड-19 (Covid-19) का खतरा बराबर बना हुआ है,इसलिए लॉकडाउन-4 के दौरान हमें और ज्यादा सर्तक रहने की जरूरत है। इसी के मद्वेनजर सरचू में पुलिस पोस्ट व मेडिकल टीम (Police post and medical team) तैनात करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी खतरे को पहले ही भांपा जा सके। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि अब हेलीकॉप्टर (Helicopter) सेवा पर किया जाने वाला ख़र्च जनजातीय विकास के बजट से ना होकर सीधे केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है, जिससे कि यह धन अन्य विकास कार्यों में खर्च किया जा सकेगा।
कामगारों के विषय में निर्णय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद
डॉ मार्कंडेय ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपने अपने विभागों के प्रस्तावित विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करें ताकि विकास कार्यों को नियत समय पर क्रियान्वित किया जा सके। बाहर से आने वाले कामगारों के विषय में उन्होंने कहा कि वे इस विषय पर पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों (Representatives of Panchayati Raj) से बैठक कर राय लेंगे तत्पश्चात ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। कामगारों के आने से ही लोक निर्माण, जलशक्ति तथा ग्रामीण विकास के कार्यों में तेज़ी से प्रगति होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि ग़रीब कल्याण योजना के अंतर्गत, किसान सम्मान निधि के 2862 लाभार्थियों को लाभ मिल है। अन्न योजना, गृहिणी सुविधाए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का अग्रिम अर्धवार्षिक भुगतान लाभार्थियों को कर दिया गया है।