-
Advertisement

हिमाचल का 16,800 फीट ऊंचा Kugati दर्रा नौ माह बाद आवाजाही के लिए खुला
केलांग। हिमाचल (Himachal)के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति को चंबा (Lahul-Spiti to Chamba) से जोड़ने वाला 16,800 फीट ऊंचा कुगति दर्रा (Kugati Pass) नौ माह बाद आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इस पैदल मार्ग का इस्तेमाल अधिकतर मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालु और ट्रैकर करते हैं। यह रास्ता काफी खतरनाक है। बावजूद इसके लोग यहां से होकर मणिमहेश पहुंचते हैं। गर्मियों में यह मार्ग तीन से चार माह ही खुला रहता है।
मान्यता है कि इस ओर से पथ यात्रा कर निकलने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। त्रिलोकीनाथ (Trilokinath) में मनाए जाने वाले ऐतिहासिक पोरी मेले के समापन पर श्रद्धालुओं का एक बड़ा जत्था कुगति पास होकर ही मणिमहेश की ओर निकलता है। बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले चंबा के भेड़पालकों ने कुगति पास पार कर लाहुल की पहाड़ियों का रुख किया है। कोरोना संकट के चलते इस मर्तबा मणिमहेश (Manimahesh) जाने वालों पर संशय बना हुआ है।