-
Advertisement
Amarnath Yatra 2020: 21 जुलाई से शुरू हो सकती है यात्रा, पहली तस्वीर आई सामने
श्रीनगर। श्री बाबा अमरनाथ (Baba Amarnath) के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल 21 जुलाई से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2020) शुरू हो सकती है। बतौर रिपोर्ट्स, ‘श्री बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए से श्रद्धालुओं का पहला जत्था 21 से 23 जुलाई के बीच जम्मू स्थित भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हो सकता है।’ हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि राज्य प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों को इस तिथि तक यात्रा से जुड़ी अपनी सभी तरह की तैयारियां पूरी करने के लिए कह दिया है। जम्मू-कश्मीर के LG जीसी मुर्मू बाबा बर्फानी (Baba Barfani) की पूजा की। इसी बीच, बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर (first picture) सामने आई है।
यह भी पढ़ें: सावन का पहला सोमवार: kashi-Ujjain में उमड़े श्रद्धालु, CM Yogi ने गोरखपुर में किया भोले का दुग्धाभिषेक
10,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की इजाजत मिलेगी
सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ 10,000 श्रद्धालुओं को यात्रा करने की इजाजत मिलेगी। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर रविवार को भगवती नगर स्थित यात्री निवास में यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यात्री निवास को जम्मू नगरनिगम के कर्मचारियों ने सबसे पहले सैनिटाइज किया। यहां पर पहले क्वारंटाइन केंद्र बनाया गया था जिसे अब खाली करवा लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का कठुआ के लखनपुर में टेस्ट होगा। साथ ही बुजुर्ग लोगों को यात्रा पर जाने से रोका जा सकता है। लखनपुर में आने वाले भक्तों के टेस्ट, रहन-सहन और खाने-पीने की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुताबिक:
– 1 दिन में गुफा तक 500 श्रद्धालुओं को ही जाने की इजाजत मिलेगी।
– बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं कोरोना की जांच करानी होगी।
– जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, क्वारंटाइन सेंटर में रहना होगा।
– 55 साल के कम आयु के भक्तों को ही अनुमति देने पर विचार चल रहा है।
– हेलीकॉप्टर की बुकिंग को लेकर फैसला नहीं लिया गया है।
– ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था हो सकती है।