-
Advertisement

चाय वाले ने गजब अंदाज में बनाई कोल्ड कॉफी, Video देखकर खुली रह जाएंगी आंखें
नई दिल्ली। भारत में लोग चाय के बहुत शौकीन होते हैं। चाय बनाने के भी कई तरीके हैं जिसे लेकर अक्सर लोग वीडियो शेयर करते रहते हैं लेकिन इन दिनों केरल (Kerala) के एक चाय वाले का फॉफी बनाने का वीडियो काफी वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। चाय वाले ने गजब अंदाज में कोल्ड कॉफी (Cold Coffee) बनाई, जिसको देखकर आप भी सोचेंगे कि शख्स ने कैसे यह कॉफी बनाई।
ये भी पढे़ं – 30 साल तक रोज 15 किलोमीटर पैदल चलकर खत पहुंचाता रहा ये पोस्टमैन, IAS ने की तारीफ
In Kerala tea stalls are capable of doing this.
What a way to make a Cold Coffee. You have never seen Cold Coffee being made this way.👇👌👍
VC: SM pic.twitter.com/4iV1M9HLYT— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) July 9, 2020
आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में शख्स चक्कर के पानी में कॉफी मिलाता है फिर दूध की थैली को काटता है और दूर से धार मारकर गिलास में दूध डालता है। जिस तरह चाय वाले ने कोल्ड कॉफी बनाई, उसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। अवनीश शरण ने वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा। अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘केरल के चाय स्टॉल वाले ने गजब का करतब दिखाया। क्या तरीका है कोल्ड कॉफी बनाने का। मैंने कभी इस तरह की कोल्ड कॉफी बनते नहीं देखा है।’ इस वीडियो को 9 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।