-
Advertisement
सड़कों पर उतरे Lockdown में बेरोजगार हुए युवक, गांधी चौक पर किया Protest
हमीरपुर। लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हुए होटल व्यवसाय (Hotel business) से जुड़े हुए युवाओं ने अपने भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है। हमीरपुर गांधी चौक पर समाजसेवी संजय शर्मा की अगुवाई में दर्जनों होटल व्यवसाय से जुड़े हुए युवकों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए युवकों ने सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। बेरोजगार हुए युवाओं ने सरकार की कार्यप्रणाली पर रोष जताया तो बैंकों में भी लोन आदि नहीं मिलने से घर-परिवार चलाने में असमर्थता जाहिर की है। समाज सेवी संजय शर्मा ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को सरकार ने भी आवश्वासन दिया है कि आर्थिक सहायता दी जाएगी, लेकिन जब भी युवा बैकों (Bank) में जाते हैं तो ना तो लोन मिल रहा है और ना ही कोई ओर सहायता, जिसकी वजह से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और मानसिक तौर पर ही परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: DLED /JBT प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने अपने से हो रहे अन्याय बाबत CM Jai Ram को बताया
उन्होंने बताया कि हमीरपुर में ही अकेले 5000 से ज्यादा युवा होटल व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और आजकल रोजगार (Employment) के लिए भटक रहे हैं। बेरोजगार युवा अमित ने बताया कि कई बैंकों में लोन लेने के लिए चककर लगा चुके हैं, लेकिन बैंक वाले लोन नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोई प्रधान और विधायक नहीं पूछ रहा है और जब वोट लेने का समय आता है तो सभी हाल-चाल पूछते हैं। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता तक नहीं दी जा रही है जिससे समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि जल्द बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए या पुर्नवास के लिए काम किया जाए।