-
Advertisement
Uttarakhand में भी शनिवार-रविवार को होगा संपूर्ण लॉकडाउन, CM Rawat ने किया ऐलान
देहरादून। कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड में भी शनिवार और रविवार दो दिन संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने दो दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया जा चुका है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ये बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) की गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी। इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार तक पहुंचने वाला है। ऐसे में चिंताएं भी बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: कोरोना संक्रमण के 45 नए केस आए सामने; CM ने दिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
गुरुवार को राज्यभर में कोरोना (Corona) के 199 नए केस सामने आए। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के साथ विचार-विमर्श किया और मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएं। जरूरी होने पर राज्य की सीमाएं सील करने के साथ ही पूरे राज्य में शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से कदम उठाया जाए। यहां आने वाले लोगों और होटलों में बुकिंग करा चुके पर्यटकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखना होगा। लॉकडाउन में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाए, जो बेहद जरूरी काम से आ रहे हों। जो लोग पहले से ही यहां के होटलों में बुकिंग करा चुके हैं, उन्हें भी कुछ शर्तों के साथ आने की इजाजत दी सकती है। इधर, स्वास्थ्य सचिव बोले, शुक्रवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। लॉकडाउन का स्वरूप तय किया जाएगा।