-
Advertisement
भारी बारिश से मझाड़ा River उफान पर, रौद्र रूप देख दहशत में ग्रामीण- कटा संपर्क
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) के बीच नाहन तहसील की मझाड़ा नदी (River) पूरी तरह उफान पर है। नदी में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने से पानी का रौद्र रूप देख ग्रामीण भी दहशत में है। लिहाजा बर्मापापड़ी से कौलांवालाभूड सड़क भी बंद हो गई है। दरअसल मझाड़ा नदी पर पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है। लिहाजा वाहन चालक नदी के बीच से ही गुजरते थे, लेकिन आज भारी बारिश के चलते नदी पूरे उफान पर है। बाढ़ की स्थिति बन जाने से अब वाहनों का कई दिनों तक नदी को आर-पार करना मुश्किल है। एचआरटीसी (HRTC) की बसें भी फिलहाल बर्मापापड़ी तक ही जा रही है। आगे नदी में पानी आने से सड़क बंद हो गई है।
यह भी पढ़ें: ऊना में बारिश का कहरः कोर्ट परिसर और SP Office में तैरती दिखी कुर्सियां और फर्नीचर
स्थानीय लोगों का कहना है कि मझाड़ा नदी पर पुल का निर्माण पूरा ना होने के चलते इस बरसात में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज नदी में बाढ़ आने से उनका संपर्क भी कट गया है। लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि जब तक पुल का निर्माण पूरा नहीं होता, तब तक उन्हें परेशानी झेलनी ही पड़ेगी। लोगों का मांग है कि बरसात के बाद तुरंत पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि हर साल पेश आनी वाली इस बड़ी समस्या से क्षेत्रवासियों का राहत मिल सके। उधर, नाहन बस स्टैंड (Nahan Bus Stand) के अड्डा प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि मझाड़ा नदी में बरसात के चलते भारी मात्रा में पानी आ गया है, जिसके चलते बसें फिलहाल बर्मापापड़ी तक ही भेजी जा रही है।