-
Advertisement

लाहुल स्पीति में बैचवाइज भरे जाएंगे अध्यापकों के पद, इस दिन होंगे Interviews
केलांग। हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों के पद बैचवाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह पद जिला के पात्र प्रशिक्षित स्नातक कला अध्यापक, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के भरे जाएंगे। इसको लेकर साक्षात्कार (Interviews) 25 सितंबर को सुबह 10 बजे केलांग में उप शिक्षा निदेशक उच्चतर के कार्यालय में होंगे। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलंग ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला लाहुल स्पीति के पात्र अभ्यार्थी जिन्होनें अध्यापक पात्रता परीक्षा (Teacher Eligibility Test) पास की हो तथा जिनके नाम रोजगार कार्यालय केलंग, उदयपुर तथा काजा में दर्ज हैं वह इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। प्रार्थी द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी / बीएड (मेडिकल / नॉन मेडिकल) तथा बीए / बीएड की परीक्षा सहित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा पास की होनी जरूरी है।
ये भी पढे़ं – सरकारी नौकरी का मौका : #Bank_of_India में 214 पदों के लिए मांगे आवेदन, जानिए कैसे करें Apply
साक्षात्कार में यह दस्तावेज लाने होंगे साथ
उन्होनें जिला लाहुल स्पीति के सभी पात्र अभ्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे साक्षात्कार के दिन अपना पूर्ण बायोडाटा सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों एवं छाया प्रतियों के साथ नवीनतम पासपोर्ट फोटो अवश्य साथ लाएं। उप शिक्षा निदेशक उच्चतर ने यह भी बताया कि यदि प्रार्थी पिछड़ा क्षेत्र, भूमिहीन परिवार, ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी अथवा अर्धसरकारी नौकरी में नहीं है का प्रमाण पत्र, एनएसएस कम से कम एक साल, एनसीसी प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर खेलों के पदक विजेता, बीपीएल परिवार जिनकी वार्षिक आय 40 हजार से कम हो या प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार हो का प्रमाण पत्र, विधवा / तलाकशुदा / एकल महिला प्रमाण पत्र एवं अपंगता प्रमाण पत्र जो 40 प्रतिशत से अधिक हो भी साथ लाएं। उन्होंने कहा कि जिला लाहुल स्पीति के केलंग, उदयपुर तथा काजा के अभ्यार्थी साक्षात्कार के लिए उप शिक्षा निदेशक उच्चतर केलंग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।