-
Advertisement
#Mahatma_Gandhi की 151 वीं जयंती पर राज्यपाल दत्तात्रेय और सीएम जयराम ने किया याद
शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) की 151वीं जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ऐतिहासिक रिज (Ridge) पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी नेताओं ने बापू को श्रद्धांजलि (Tribute) दी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भुला सकता। गांधी और उनके विचारों को देश हमेशा याद रखेगा। इसी के साथ सीएम ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, डीसी शिमला अमित कश्यप, एसपी शिमला मोहित चावला, नगर निगम मेयर सत्या कौंडल, डिप्टी मेयर शैलेन्द्र चौहान, नगरनिगम के कमिश्नर पंकज राय के अलावा कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
‘‘खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं’’
सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।
बापू गांधी जी के विचार प्रेरणादायक हैं, आइए उनके बताए मार्ग पर मिलकर चलें।#MahatmaGandhi pic.twitter.com/cphwhfer4K
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 2, 2020
सीएम जयराम (CM Jai Ram) ने ट्वीट कर माहत्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘खुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं। सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। बापू गांधी जी के विचार प्रेरणादायक हैं, आइए उनके बताए मार्ग पर मिलकर चलें।’
‘‘जय जवान-जय किसान’’ के नारे से सेना के जवानों व किसानों में अद्भुत ऊर्जा का संचार कर देशवासियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन।#LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/Bx3EqQVIMl
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 2, 2020
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page