-
Advertisement
Mandi: ससुराल में बिलासपुर के युवक ने निगला जहर, अस्पताल में मौत
मंडी। जिला मंडी (Mandi) के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर के त्राम्बी गांव में एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने मौत हो गई। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। युवक की पहचान 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जमनादास गांव मकरुज, झंडूता बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है। अनिल कुमार अपने ससुराल त्राम्बी गांव आया हुआ था, जहां उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
यह भी पढ़ें: Una: संतोषगढ़ और अंदौरा में दो ने निगला जहरीला पदार्थ, गई जान
तबीयत बिगड़ती देख ससुराल पक्ष के लोग उसे सीएचसी रिवालसर ले गए, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नागरिक अस्पताल मंडी भेज दिया था, जहां उसकी मौत हो गई। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को हवाले कर दिया है। मामले की गहनता से जांच जारी है।