-
Advertisement
कपड़े-गहने और क्रिकेट बैट: बांग्लादेश की महिला #Cricketer के प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर संजीदा इस्लाम (Sanjida Islam) के प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। जिसके बाद से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए आईसीसी द्वारा लिखा गया है, कपड़े-गहने और क्रिकेट बैट। क्रिकेटर का वेडिंग फोटो शूट कुछ इस तरह होना चाहिए।
यहां देखें वायरल फोटोशूट की तस्वीरें
Dress ✅
Jewellery ✅
Cricket bat ✅Wedding photoshoots for cricketers be like … 👌
📸 🇧🇩 Sanjida Islam pic.twitter.com/57NSY6vRgU
— ICC (@ICC) October 21, 2020
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम में बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाली 24 वर्षीय संजीदा इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपने प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरों में संजीदा शादी का जोड़ और गहने पहने हुए क्रिकेट का बल्ला थामे नजर आ रही हैं। उन्होंने उन पिक्चर्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया। इसके बाद संजीदा से जुड़ी ये तस्वीरें चर्चा के केंद्र में हैं। संजीदा ने इन तस्वीरों में नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं। वह शादी से पहले क्रिकेट के मैदान पर गईं और तस्वीरें खिचवाईं।
यह भी पढ़ें: कैंसर के मैदान पर भी #Sanjay_Dutt की फतेह: एक्टर ने की ठीक होने की घोषणा
संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है। संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था। इस साल ऑस्ट्रेलिया (फरवरी-मार्च) में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी संजीदा बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थीं।