-
Advertisement
#Shimla : कैपिटल होटल के Top Floor में लगी भयंकर आग, तीन कमरे जलकर राख
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के कैपिटल होटल के टॉप फ्लोर (एटिक) में भयंकर आग लग गई, जिसमें तीन कमरे जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही डिविजनल फायर ऑफिसर डीसी शर्मा की अगुवाई में छोटा शिमला, बालुगंज और मालरोड से अग्निशमन की पांच गाड़ियां 40 जवानों के साथ मौके पर पहुंची। वहीं, आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। इसी बीच घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग (Fire department) की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें: Shimla: लोअर बाजार में रजाई की दुकान में लगी आग, धू-धू कर जली रजाईयां
आग से कैपिटल होटल के टॉप फ्लोर (Top Floor ) के तीन कमरे जलकर राख हो गए। आगजनी में दो लाख रुपए का नुकसान आंका गया है। आग रात करीब सवा 11 बजे लगी। जहां पर आग लगी, वहां पर सर्वेंट क्वार्टर थे। यह होटल अंकुर छाबड़ा का है। वहीं कैपिटल होटल के साथ लगते बालजी रिजेंसी, सूर्या होटल, लॉड ग्रे होटल सहित अन्य होटल में आग फैलने से रोकी। साथ ही यहां पर एक स्कूल सहित अन्य घरों को सुरक्षित बचा लिया गया हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…