-
Advertisement
J&K: नौकरी नहीं तो युवाओं के पास हथियार उठाने के अलावा विकल्प नहीं- महबूबा मुफ़्ती
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से अपने बयान को लेकर विवादों में आ गई हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज घाटी में युवाओं के पास नौकरी (Jobs) नहीं है, इसलिए उनके सामने हथियार उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। आज आतंकी कैंप में भर्तियां बढ़ने लगी हैं। महबूबा मुफ्ती के इस बयान के बाद राजनीतिक जंग भी तेज हो गई है। इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पाकिस्तान और चीन से बातचीत करने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि जब हम चीन (China) से बात कर सकते हैं तो पाकस्तान (Pakistan) से क्यों नहीं।
वाजपेयी की डायरी से पन्ना लेकर हमें पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने चाहिए
महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद-370 और 35-ए की बहाली के लिए संघर्ष जारी रखने की बात को दोहराते हुए कहा कि पूर्व पीएम मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की डायरी से पन्ना लेकर हमें पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने चाहिए। कारगिल और संसद पर हमले के बावजूद वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया था। पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर देते हुए महबूबा ने यह भी कहा कि सियालकोट, मीरपुर कोटली समेत अन्य रास्ते खोल दिए जाने चाहिए। पूर्व सीएम स्वर्गीय मुफ्ती मोहम्मद सईद ने पाकिस्तान के साथ अमन, दोस्ती पर जोर दिया था। पाकिस्तान के संबंध सुधरने से सीमा पर गोलीबारी रूकेगी और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।
यह भी पढ़ें: #PMO के बुलावे पर हिमाचल के कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंचे #Anurag_Thakur
वहीं, बीजेपी द्वारा महबूबा मुफ़्ती के बंदूक वाले बयान पर पलटवार भी किया गया है। बीजेपी (BJP) नेता अमित मालवीय ने इस बयान पर कहा कि महबूबा मुफ्ती और उनका परिवार लंबे वक्त तक कश्मीर की सत्ता में रहा, अगर युवाओं को नौकरी नहीं मिली है तो वो अपना ही रिपोर्ट कार्ड दे रही हैं। बीजेपी नेता बोले कि महबूबा मुफ्ती अपने राजनीतिक जनाधार को बचाए रखने के लिए इस तरह के बयान दे रही हैं। युवाओं को भङ़काने के लिए वो इस तरह के बयान दे रही हैं।