-
Advertisement
Solan जिला की सौर पंचायत को मिलेगा नेशनल वाटर अवार्ड, हासिल किया तीसरा स्थान
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन (Solan) जिला की सौर पंचायत (Saur Panchayat) को पानी के बेहतर उपयोग और संग्रहण के लिए उत्तर भारत में तीसरा स्थान मिला है। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने पंचायत की प्रधान लक्ष्मी शर्मा को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की यह पहली पंचायत है, जिसे यह पुरस्कार (Award) मिला है। जलशक्ति मंत्रालय की ओर से पहले स्थान पर उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पंचायत और दूसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ की रामपुर पंचायत रही है। बता दें कि देशभर में लाखों पंचायतें में राष्ट्रीय स्तर पर केवल 15 पंचायतों को ही नेशनल वाटर अवार्ड (National Water Award) मिलता है। बता दें कि सौर पंचायत प्रधान लक्ष्मी शर्मा दूसरी बार इस पंचायत की प्रधान बनी हैं। अपने पहले कार्यकाल में वर्ष 2008 में यह पंचायत संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश भर में अव्वल रही थी तथा हरियाणा के हिसार में पंचायत को तत्कालीन राष्ट्रपति ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया था।
यह भी पढ़ें: #Anuragthakur की मौजूदगी में CM जयराम ने Central University के मसले पर दिया ये जवाब
इसके अलावा मनरेगा मे बेहतर कार्य करने के लिए भी इस पंचायत को हर वर्ष ब्लॅाक स्तर पर सम्मानित किया जाता है। वर्ष 2016 में लक्ष्मी शर्मा दोबारा पंचायत प्रधान बनीं। इसके बाद लक्ष्मी शर्मा ने पूरी पंचायत में मनरेगा के तहत किसानों के खेत तैयार कराए। पूरी पंचायत में सिंचाई व्यवस्था के लिए 85 टैंक तैयार कराए। एक दर्जन से अधिक तालाब और इतनी ही कूहलें बनाईं। हर किसान को सिंचाई सुविधा से जोड़ा गया। जिला डीसी कार्यालय से इस पंचायत में मनरेगा के तहत हुए कार्यों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री (लघु फिल्म) बनाई गई। इसे केंद्र सरकार के जल संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा गया। इसके बाद यहां पर केंद्र से प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में एक टीम आई, जिसने पूरी पंचायत में हुए विकास कार्यों की लघु फिल्म तैयार की। इसी आधार पर सौर पंचायत को यह पुरस्कार मिला है।