-
Advertisement
नर्स के गलत #Injection लगाने से पैदा हो गई बेटी, कपल को मिले 74 करोड़ रुपए
बच्चे पैदा करना या ना करना मां-बाप का डिसीजन होता है। अमेरिका (America) के सिएटल में एक महिला बिना चाहे मां बन गई और इसके लिए उसे 74 करोड़ रुपए भी मिले। अब आप ये सुनकर हैरान होंगे कि बच्चे के पैदा होने पर कैसे पैसे तो हम सारी बात शुरू से समझाते हैं। सिएटल में जज ने एक परिवार को 74 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दिए जाने का फैसला सुनाया है क्योंकि नर्स ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया गया था। महिला एक कम्युनिटी क्लिनिक में बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन (Birth control injection) के लिए गई थी, लेकिन उन्हें फ्लू शॉट लगा दिया गया था।
दरअसल, गलत इंजेक्शन (Wrong injection) लगाए जाने के बाद कपल को विकलांग बेटी पैदा हुई। जज ने बच्ची के लिए 55 करोड़ रुपये, जबकि कपल की क्षतिपूर्ति के लिए 18 करोड़ रुपए दिए जाने का आदेश दिया। जज ने कहा कि बच्ची को इलाज, पढ़ाई और अन्य खर्च के लिए पैसे दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, येसेनिआ पचेको नाम की महिला मां नहीं बनना चाहती थी, लेकिन नर्स के गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से वह प्रेग्नेंट हो गई। महिला ने एक सरकारी क्लिनिक में इंजेक्शन लगवाया था इसलिए अमेरिका की संघीय सरकार को गलती के लिए जिम्मेदार माना गया।हालांकि, ये इतना आसान नहीं था। इसके लिए कपल को करीब 5 साल तक कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ी। येसेनिआ पचेको एक रिफ्यूजी के रूप में 16 साल की उम्र में अमेरिका आई थी। घटना के वक्त वह दो बच्चों की मां थी और परिवार बढ़ाना नहीं चाहती थी। नर्स ने पचेको का चार्ट देखे बिना ही फ्लू की वैक्सीन दे दी थी और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया जो विकलांग पैदा हुई। ये खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।