-
Advertisement
#Arabian_Sea में गिरा लड़ाकू विमान #MiG-29K,एक पायलट मिला, दूसरे की तलाश
भारतीय नौसेना( Indian Navy) का एक मिग-29K( MiG-29K)हादसे का शिकार हो गया। नौसेना ने बताया कि समुद्र में परिचालन करने वाला मिग-29K ट्रेनर विमान 26 नवंबर 2020 को करीब शाम 5 बजे अरब सागर ( Arabian Sea)में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त ये ट्रेनर विमान अरब सागर के ऊपर फ्लाई कर रहा था। इस बीच एक पायलट को ढ़ूंढ लिया गया है और दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु और सतह यूनिट्स द्वारा खोजा जा रहा है। घटना की जांच के लिए आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ेः #J&K में आतंकी घटनाओं से ज्यादा #सड़क_हादसों में गई लोगों की जान
भारतीय नौसेना के पास 40 से अधिक मिग -29 K लड़ाकू विमानों का बेड़ा है जो गोवा से बाहर स्थित है और यह INS विक्रमादित्य विमानवाहक पोत से भी संचालित होता है। गौर हो कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था। उस समय मिग-29K अभ्यास पर था जब हादसा हुआ था।