-
Advertisement

#CentralUniversity के मामले पर कार्रवाई ना हुई तो विधानसभा का घेराव करेगी NSUI
हमीरपुर। अगर आगामी विधानसभा सत्र से पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी (#CentralUniversity) के मामले पर कार्रवाई ना हुई तो विधानसभा (Vidhansabha) का घेराव किया जाएगा। यह चेतावनी एनएसयूआई (NSUI) ने दी है। हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार आपसी कल्ह के चलते पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने मांग उठाई कि 2015 से 2018 के बैच के इंटरनल असेसमेंट पोर्टल को भी खोला जाए, ताकि हजारों छात्रों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबरः कहां होगा #Himachal विधानसभा का #Winter Session, क्या बोले जयराम- जानिए
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने हाल ही में एचपीयू (HPU) में हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का आरोप जड़ा है। उन्होंने कहा कि अपात्र लोगों को नियुक्तियां दी गई हैं। सरकार विश्वविद्यालय का भगवाकरण करने का काम कर रही है, जिसके चलते ऐसी नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए। साथ ही उन्होंने बीबीए (BBA) और बीसीए (BCA) के री- अपीयर के छात्रों के एग्जाम भी जल्द करवाने की मांग उठाई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर के साथ जिला अध्यक्ष अभिरक्षीत शर्मा और कैंपस अध्यक्ष अनिरुद्ध ठाकुर भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group