-
Advertisement
Solan: कसौली के एक होटल में रह रही Haryana की महिला के गहने चोरी, होटल स्टाफ पर जताया शक
दयाराम कश्यपए सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला की पर्यटन नगरी कसौली के एक होटल में हरियाणा (Haryana) की एक महिला के गहने चोरी (Jewelry theft) हो गए हैं। इस संबंध में महिला ने कसौली (Kasauli) पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और इस चोरी का शक होटल स्टाफ पर जताया है। वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। होटल के सीसीटीवी (CCTV) की फुटेज खंगाले जा रही है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार हरियाणा की एक महिला कसौली में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। इस दौरान उसने एक होटल में कमरा लिया और वहां ठहरी। महिला जब शादी में गई हुई थी तो इसके गहने चोरी हो गए, जिनकी कीमत महिला ने करीब 3 लाख बताई है। महिला का का आरोप है कि यह काम होटल स्टाफ (Hotel Staff) का हो सकता है क्योंकि होटल स्टाफ के अलावा कमरे में कोई और नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित 5 Arrest
महिला सरला निवासी हरियाणा ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पति के साथ 19 व 20 नवंबर को शादी समारोह में भाग लेने के लिए कसौली आई थी। इस अवधि के दौरान वह कसौली के नामी होटल में रुकी थी। इस दौरान होटल से ज्वैलरी जिसमें एक सोने का नेकलेसए एक जोड़ी झुमके और 2 अंगूठियां है जोकि होटल के कमरे से चोरी हो गए है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि इस अवधि में होटल कर्मचारियों को छोड़कर हमारे अलावा कोई भी हमारे होटल के कमरे में नहीं आया था। उन्होंने कहा है कि इन चोरी हुए आभूषणों (jewelry) की कीमत 03 लाख रुपए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि होटल से महिला के गहने चोरी होने को लेकर शिकायत आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group