-
Advertisement
#FarmersProtest : किसानों ने ठुकराया सरकार का #Lunch, मिल बांटकर खाया साथ लाया खाना
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले सात दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल को आज केंद्र सरकार ने बातचीत के लिए बुलाया है।दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan Delhi) में ये बातचीत दोपहर 12 बजे शुरू हुई। विज्ञान भवन में चल रही बैठक में किसान अपनी समस्या बिंदुवार प्रेजेंटेशन में समझा रहे हैं। जानकारी है कि सरकार और किसान प्रतिनिधि एक-एक बिंदु पर बात कर रहे हैं। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलमंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं। नरेंद्र तोमर ने मीटिंग के पहले कहा कि उनकी आशा है कि बातचीत से सकारात्मक नतीजे निकलकर आएं। चर्चा के बीच हुए लंच ब्रेक के दौरान किसानों ने सरकार द्वारा दिए गए लंच और चाय तक को स्वीकार नहीं किया। किसानों ने लंच (Lunch) के दौरान अपने साथ लाया खाना ही खाया। इससे पहले बुधवार को भी किसानों ने ब्रेक में सरकार का चाय पीने का ऑफर ठुकरा दिया।
यह भी पढ़ें: Farmer’s Protest : शाह-अमरिंदर की होगी मीटिंग, किसान बोले, सरकार से अलग-अलग नहीं- एक साथ मिलेंगे
Senior farm leaders refuse to accept food served by the government at the Vigyan Bhawan.
We request the government to listen to our annadatas and to repeal the injustice done to them.#FarmersProtests pic.twitter.com/E6EkT2Nh6B
— Indian Youth Congress (@IYC) December 3, 2020
विज्ञान भवन के अंदर की तस्वीरे सामने आई हैं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे किसान (Farmers) अपने साथ लाया खाना ही बांटकर खा रहे हैं। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान राष्ट्रीय राजधानी से लगी सीमाओं पर डटे हैं और सरकार से नए कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उनमें से ज्यादातर किसान पंजाब से हैं। इससे पहले किसानों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि तीनों किसान कानूनों को रद्द नहीं किया गया तो वे दिल्ली के रास्ते ब्लॉक कर देंगे। किसानों ने कहा है कि सरकार विशेष सत्र बुलाकर इन कानूनों को रद्द कर दे अन्यथा किसान दिल्ली ब्लॉक कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार पंजाब के किसानों के अलावा पूरे देश के किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाए।
Today I met Union Home Minister @AmitShah Ji and reiterated the need to protect MSP & continue with the APMC based mandi system. Requested him to listen to the farmers with an open mind & quickly resolve the standoff.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 3, 2020
गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह
उधर, केन्द्र और किसान नेताओं के बीच बातचीत से पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके आवास पर मुलाकात की। पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए जल्द समाधान निकालने को कहा है। उन्होंने किसानों से भी नए कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने की अपील की।