-
Advertisement
शिमला-सिरमौर को जोड़ने वाला #Bridge काम पूरा होने से पहले ही धराशायी
चौपाल/नाहन। हिमाचल के शिमला और सिरमौर को आपस में जोड़ने वाला अस्थाई पुल (Temporary Bridge) निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही गिर गया है। हिमाचल (Himachal) के साथ-साथ उत्तराखड (Uttrakhand) के दुर्गम इलाकों की भाग्य रेखा कहे जाने वाले इस पुल का निर्माण एनएच-707 पर फेडिज नामक स्थान पर हो रहा था। रविवार सुबह निर्माण कार्य के दौरान पुल का अगला हिस्सा गिर कर शाल्वी नदी में पहुंच गया। पुल के गिरने के बाद विभाग और ठेकेदार (PWD Department and Contractor) पर गुणवत्ता को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। बता दें कि प्रशासन ने पिछले करीब 10 दिनों से इस सड़क मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, ताकि पुल के निर्माण कार्य में कोई अवरोध पैदा ना हो। एसडीएम चौपाल (SDM Chopal) द्वारा आगामी 16 दिसंबर तक इस प्रतिबंध के प्रभावी रहने की अधिसूचना भी जारी की गई थी।
यह भी पढ़ें: #Atal_Tunnel_Rohtang से अब रात में भी गुजर सकेंगे वाहन, #BRO ने दी मंजूरी
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और शिमला (Sirmaur And Shimla) जिला के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य के दुर्गम इलाकों को आपस में जोड़ने वाले एनएच-707 में फेडिज नामक स्थान पर बने हुए बेहद पुराने और जर्जर पुल की जगह डबल लेन का पुल बनना प्रस्तावित है। इस डबल लेन के पुल के निर्माण कार्य में काफी समय लगेगा जिसके चलते लोगों को लंबे समय तक आवागमन से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए एक अस्थाई पुल का निर्माण भी किया जा रहा था। लेकिन अस्थाई पुल का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही उसका यूं धराशाई होना (collapsed) एनएच विभाग के साथ-साथ कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। वहीं एनएच डिवीज़न नाहन के अधिशासी अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि एनएच-707 (NH-707) पर फेडिज नामक स्थान में अस्थाई पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, लेकिन आज सुबह अचानक पुल के पैनल खुलने से पुल का अगला हिस्सा गिर गया है। जिसे बहुत जल्द ठीक कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group