-
Advertisement
हिमाचल में पंखे बनाने वाली कंपनी में लगी आग,करोड़ों का नुकसान
बद्दी। यस फैन एंड एप्लायंसेज कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग (Fire) लग गई, जिससे करोड़ों का नुकसान (Loss of Crores) हुआ है। कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कंपनी का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में है। कंपनी में सुबह आठ बजे से शिफ्ट शुरू होती थी, और यह आग करीब सात बजे लग गई थी। कहा जा रहा है कि उस वक्त कंपनी में कोई कर्मी मौजूद नहीं था। इस वक्त भी मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें बचाव व आग पर काबू पाने के काम मे जुटी हुई हैं। आसपास के उद्योगों में भी आग को लेकर चिंता बनी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page