-
Advertisement
#Himachal_Pradesh में गोली चलने से एक घायल, लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज
सोलन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के जिला सोलन जिले (Solan District) के गांव शील में गोली चलने की खबर सामने आ रही है। इसमें एक युवक घायल बताया गया है, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर इसके मालिक के खिलाफ लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत तोप की बेड के गांव शील में ये घटना घटी है। जहां घायल हुए युवक की पहचान 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह (Devendra Singh) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेः Jawalamukhi में तारा देवी मंदिर के पास वर्षाशालिका में मिला शव, नहीं हुई पहचान
ऐसा भी कहा जा रहा है कि बंदूक गिरने से गोली चल गई, जिसके कारण उसके सिर ओर ठोड़ी में छर्रे लग गए। गोली उस वक्त चली जब घर की साफ सफाई करते हुए युवक के हाथ बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई। डीएसपी सोलन रमेश शर्मा (DSP Solan Ramesh Sharma)ने बताया कि गोली लगने से घायल युवक को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla)रेफर किया गया है। पुलिस ने बंदूक को कब्जे में लेकर बंदूक मालिक के खिलाफ लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया है।