-
Advertisement
Sundarnagar में सेना के जवान ने BSL नहर में लगाई छलांग, कुछ समय से था परेशान
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के बीएसएल नहर में बुधवार शाम एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक भारतीय सेना (Indian Army) में कार्यरत है। हालांकि स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने युवक को नहर में छलांग लगाते देख लिया और कड़ी मेहनत के बाद उसे नहर से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि युवक कुछ परेशान चल रहा था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम उपमंडल सुंदरनगर के धनोटू में एक युवक ने बीएसएल नहर (BSL Canal) में छलांग लगा दी। जैसे ही स्थानीय सब्जी विक्रेता कृष्ण चंद को घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को रस्सों के सहारे नहर से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर झाड़ियों में मिली महिला की Dead Body, साथ पड़ी थी जहर की शीशी
वहीं, 24 वर्षीय युवक चुरड़ सुंदरनगर (Sundernagar) का रहने वाला है। युवक भारतीय सेना में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था। इसी को लेकर युवक ने यह कदम उठाया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुंदरनगर (DSP Sundernagar) गुरबचन सिंह ने बताया कि युवक के नहर में गिरने कि सूचना पुलिस को मिली थी। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से युवक को नहर से बाहर निकालकर परिजनों के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय से मानसिक तौर से परेशान चल रहा था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group