-
Advertisement
हिमाचलः पार्वती नदी में बहा Noida का 11 वर्षीय मासूम, एक हफ्ते में यह तीसरा मामला
कुल्लू। पार्वती नदी में पर्यटकों के बहने का सिलसिला जारी है। एक हफ्ते में पार्वती नदी मे बहने की तीसरी घटना सामने आ गई है। मेरठ और अहमदाबाद के पर्यटक के बाद अब नोएडा (Noida) का 11 वर्षीय मासूम नदी में समा गया है। ज़िला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल में नोएडा यूपी से मणिकर्ण चाचा-चाची के साथ घूमने आया 11 साल का बच्चा पार्वती नदी (Parvati River) में अचानक गिरकर लापता हो गया। जब 11 वर्षीय मोक्ष शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा हाउस नंबर 36 सेक्टर 39 नोएडा उत्तर प्रदेश अपने चाचा और चाची के साथ कसोल के पास नदी किनारे उतरा तो पार्वती नदी में बह गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। लिहाजा सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें: #Kullu की पार्वती नदी में बहा एक और पर्यटक, मेरठ का रहने वाला- ले रहा था सेल्फी
एसपी ने कहा कि पार्वती नदी किनारे पर्यटक मना करने के बावजूद उतरते हैं, जिससे पिछले 1 सप्ताह में यह तीसरी घटना है। ऐसे में नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए हैं, लेकिन पर्यटक चेतावनी बोर्ड (Warning Board) को नजरअंदाज कर अपने आप को खतरे डालते हैं, जिससे पिछले सालों में दर्जनों लोगों की नदी में गिरकर मौत हुई है।
यह भी पढ़ें: Kullu: मणिकर्ण में अहमदाबाद का #Tourist पार्वती नदी में गिरा, लापता
इससे पहले 26 दिसंबर को मणिकर्ण से एक किलोमीटर पहले वे पुराने पुल के पास नदी किनारे फोटो खिंचवाने के लिए उतरे अभिषेक निवासी मेरठ का पांव फिसल गया और नदी में जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस (Police) और रेस्क्यू दल ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। इससे पहले अहमदाबाद का एक पर्यटक प्रशांत शर्मा भी पार्वती नदी में गिर गया।