-
Advertisement
बेटे से नाराज है किसान, संपत्ति कर दी अपने पालतू कुत्ते के नाम
कोई अपनी औलाद से कितना परेशान हो सकता है, कि अपनी संपत्ति से उसे ना केवल अलग कर सकता है बल्कि उसके हिस्से को अपने कुत्ते के नाम भी कर सकता है। ऐसा हुआ है, मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara of Madhya Pradesh) के बाडीबाडा गांव में। यहां के एक किसान ने भी अपनी आधी जायदाद अपने कुत्ते के नाम कर दी है और उस कुत्ते का नाम जैकी है।
यह भी पढ़ें :- उमड़ी भीड़ के बीच पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी तीन बच्चों की मां, गांव बना तमाशबीन
ओम नारायण वर्मा (Om Narayan Verma) नाम के किसान ने अपने पालतू कुत्ते को अपनी पैतृक संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकारी (Pet Dog Legal Heir) नामित किया है। वर्मा ने कहा है कि मेरे पास लगभग 21 एकड़ जमीन है, मैंने अपनी संपत्ति का हिस्सा अपनी पत्नी और अपने कुत्ते के बीच बांटा है। वसीयत में बाकायदा लिखा है कि कुत्ता उनकी हर समय देखरेख करता है। इसलिए जो जैकी का ध्यान रखेगा, वही उसके हिस्से की संपत्ति का आगे हकदार होगा। 50 वर्षीय ओम नारायण वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं। ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है और बाकी का आधा हिस्सा उसने अपने कुत्ते के नाम। वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि मेरी सेवा , दूसरी पत्नी और पालतू कुत्ता करता है इसलिए मेरे जीते जी वह मेरे लिए सबसे अधिक प्रिय है। मेरे मरने के बाद पूरी संपत्ति और जमीन-जायदाद का हकदार दूसरी पत्नी चम्पा वर्मा (Champa Verma) और पालतू कुत्ता जैकी (Jackie) होगा। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि कुत्ते की सेवा करने वाले को जायदाद का अगला वारिस माना जाएगा।