-
Advertisement
#Panchayat_Election: 89,851 उम्मीदवार आजमाएंगे अपना भाग्य, 4321 ने वापस लिए Nomination
लेखराज धरटा/शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayat Election) में आज नामाकंन (Nomination) वापस लेने का आखिरी दिन था। बुधवार को पंचायतों में होने वाले पांच पदों के चुनाव के लिए 89 हजार 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए है। आज नामांकन वापिस लेने का आखिरी दिन था। इस दौरान 4321 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिए है, जबकि 177 नामांकन राज्य चुनाव आयोग ने रद्द किए हैं। जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1188 उम्मीदवार (Candidates) चुनावी मैदान में हैं, जबकि 13 नामांकन पत्रों को रद्द किया गया है और 109 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। पंचायत समीति पद के लिए 6779 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, 21 नामांकन पत्र रद्द किए गए है, जबकि 466 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।
यह भी पढ़ें : बड़सर में BJP का नाराज खेमा चार सीटों पर पा गया एक ही चुनाव चिन्ह
प्रधान पद (Panchayat Pradhan Post) के लिए 16 हजार 557 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, वहीं 970 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है और 101 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है। इसी तरह उप-प्रधान पद के लिए प्रधान पद से ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे है। इस पद के लिए 19 हजार 120 उम्मीदवार चुनाव के लिए खड़े हुए है, 1253 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है और 42 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है। वार्ड सदस्य पद के लिए 46207 उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े है, 1523 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है और 122 नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए है। राज्य चुनाव आयोग (State election commission) ने आज ही सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह (Election symbol) भी जारी कर दिए हैं। आज से उम्मीदवार अगले दस दिनों तक चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने 17,19 और 21 अगस्त का अवकाश घोषित कर दिया है।