-
Advertisement
#BirdFlu_Alert: जयराम कल जाएंगे धर्मशाला, अधिकारियों से करेंगे बैठक- पौंग जाने की भी योजना
शिमला। कांगड़ा (Kangra) जिला की पौंग झील में प्रवासी पक्षियों में बर्ड फ्लू (#BirdFlu) की पुष्टि के बाद सरकार अलर्ट (Alert) है। सीएम जयराम ठाकुर स्थिति का जायजा लेने के लिए कल खुद धर्मशाला (Dharamshala) का रुख करेंगे। वह धर्मशाला में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बर्ड फ्लू को लेकर रिव्यू किया जाएगा। वहीं, अगर राज्य चुनाव आयोग मंजूरी देता है तो सीएम जयराम ठाकुर(CM Jai Ram Thakur) पौंग झील क्षेत्र का भी दौरा कर सकते हैं। शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रवासी पक्षियों में वायरस पाया गया है। इसका पता शुरू में ही चल गया है। पौंग झील में पक्षियों के मरने का क्रम जारी है। वह कल धर्मशाला जा रहे हैं। धर्मशाला में स्थानीय प्रशासन के साथ बर्ड फ्लू की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। इसमें सारी चीजों पर रिव्यू किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद असली रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अगर स्थिति ज्यादा खराब पाई गई तो केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: #birdflu के खतरे के बीच परवाणू में सड़क किनारे फेंके सैकड़ों मरे हुए मुर्गे, हमीरपुर में भी Alert जारी
उन्होंने कहा कि पौंग झील (Pong Lake) क्षेत्र में विजिट की भी योजना है। लेकिन, धर्मशाला नगर निगम एरिया है। वहां पर अभी चुनाव नहीं हैं और आचार संहित नहीं लगी है। ऐसे में वह धर्मशाला तो जा रहे हैं। पर बाकी जगहों पर पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लगी है। ऐसे में अगर राज्य चुनाव आयोग से मंजूरी मिलती है तो वह स्पॉट पर भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने 55 लोगों की टीम बनाकर पौंग झील भेजी है। यह टीम अभी भी काम कर रही है। टीम को पीपीई किट (PPE Kit) व जरूरी दवाइयं मुहैया करवा दी गई हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस मामले में डरने की जरूरत नहीं है। सरकार की पूरी नजर है। अभी बड़े स्केल में पर पक्षियों की मृत्यु नहीं हुई है। फिर भी हमें अलर्ट रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: #Birdflu को लेकर #HPCabinet में यह हुआ फैसला, कोचिंग क्लासेस को जारी होगी SOP
कोविड को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। रोजगार औसतन सौ मामले ही अब आ रहे हैं। यह खुशी का विषय है। टेस्टिंग पहले की तरह ही हो रही है। हम कोविड (Covid) को कंट्रोल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।