- Advertisement -
शिमला। यहां सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू (Birdflu) को लेकर भी चर्चा हुई। विभाग द्वारा कैबिनेट की बैठक में बर्ड फ्लू को लेकर प्रस्तुति दी। लंबी चर्चा के बाद प्रदेश भर में सभी स्थानों पर जहां प्रवासी पक्षियों के आने की संभावना है वहां पर निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए विभाग को आदेश जारी किए गए हैं।
वहीं, मृत पक्षियों के सैंपल (Sample) लेने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। सैंपल लेने का अभियान व मृत पक्षियों को दफनाने के लिए एसओपी (SOP) जारी की जाएगी। वहीं, नई व्यवस्था के तहत अब कोचिंग क्लासेस (Coaching classes) पचास फीसदी उपस्थिति के साथ शुरू किए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। इसके लिए सरकार एसओपी जारी करेगी।
- Advertisement -