-
Advertisement
हिमाचल में भारत सरकार की SOP के तहत चलेंगी कोचिंग क्लासेस, Volvo भी शुरू
शिमला। हिमाचल में पचास फीसदी क्षमता से निजी व सरकारी कोचिंग क्लासेस (Coaching Classes) शुरू हो सकेंगी। कोचिंग क्लासेस शुरू करने के लिए आज निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सचिव (शिक्षा) ने निदेशक हायर एजुकेशन को लिखित में निर्देश जारी किए हैं। कोचिंग क्लासेस शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पांच अक्टूबर 2020 को जारी एसओपी के तहत शुरू होंगी। एसओपी (SOP) भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: #Birdflu को लेकर #HPCabinet में यह हुआ फैसला, कोचिंग क्लासेस को जारी होगी SOP
इसके अलावा छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की फीडबैक को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत अप्रैल 2020 के दौरान शुरूआत से सिलेबस की रिविजन (Revision) करवाई जाएगी। हर घर पाठशाला के तहत किसी भी प्रकार के संदेह को दूर किया जाएगा। सारा सिलेबस कवर करना होगा। साथ ही साप्ताहिक व यूनिट टेस्ट ऑनलाइन आयोजित करवाए जाएंगे।
वहीं, कोरोना के चलते लंबे समय से बंद पड़ी वोल्वो (Volvo) बस सेवा भी हिमाचल में आज से शुरू हो गई है। एसओपी के तहत वोल्वो बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। ऐसे में अब लोगों को लग्जरी बसों की सुविधा प्राप्त होगी।