-
Advertisement
माता-पिता करवाना चाहते थे शादी, 12वीं में पढ़ रही छात्रा ने किया सुसाइड; लिखा-मैं कुछ बनना चाहती थी
लुधियाना। पंजाब में एक छात्रा ने इसलिए जान दे दी क्योंकि वह अभी पढ़कर कुछ बनना चाहती थी, लेकिन परिजन उसकी शादी करवाने चाहते थे। ऐसे में परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थी और उसने आत्महत्या भी स्कूल में ही की। मामला पंजाब के लुधियाना का है। छात्रा के बैग से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के कारण लिखे हैं।
यह भी पढ़ें: Farmers_Protest सिंघु बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या, अब तक 50 से ज्यादा किसानों की मौत
लुधियाना के ईश्वर नगर की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा हरप्रीत ने गिल गांव के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आत्महत्या की। सुबह जब छात्राएं स्कूल पहुंची तो उन्होंने बायो लैब का दरवाजा खोला तो हरप्रीत को स्कूल के पंखे से लटके हुए पाया। छात्रा के बैग से मिल सुसाइड नोट से आत्महत्या के कारणों का खुलासा हुआ। छात्रा जल्द शादी करवाए जाने की बात से परेशान थी। हालांकि छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
हरप्रीत के पिता ड्राइवर हैं और उनके तीन बच्चे हैं। हरप्रीत मंझली बेटी थी। थाना डेहलों पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने सुसाइड नोट में लिखा कि आप लोग मेरी शादी करना चाहते हैं, मगर मैं पढ़ लिखकर कुछ करना चाहती थी। मैं मर्जी से जान दे रही हू्ं इसके लिए किसी को परेशान नहीं किया जाए।