-
Advertisement
बर्ड फ्लू ने शिमला में प्रभावित किया 20-30 फीसदी कारोबार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू ( Bird flu) की दहशत के चलते एहतियात के तौर पर एक सप्ताह के लिए सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वाले चिकन, मुर्गा-मुर्गी और अंडे इत्यादि पर प्रतिबंध लगा दिया है। शिमला ( Shimla)की चिकन मंडी में बर्ड फ्लू की दहशत के चलते 20-30 फीसदी कारोबार जरूर प्रभावित हुआ है लेकिन दुकानदारों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि शिमला में जो चिकन आता है उसकी पूरी जांच की जाती है उसके बाद ही बाजार में भेजा जाता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिला BirdFlu है कम घातक, फिर भी सावधान रहने जरूरत
शिमला के चिकन व्यापारियों ने बताया कि 20-30 फीसदी कारोबार बर्ड फ्लू के कारण प्रभावित हुआ है लोग चिकन खरीदने से थोड़ा डर रहे हैं। हालांकि अभी हिमाचल प्रदेश की पोल्ट्री फार्म में अभी तक बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए दूसरे राज्यों से आने वाले चिकन, अंडे और मुर्गों पर सरकार ने प्रतिबंध लगाकर सही कदम उठाया है।
वंही खरीददारों ने बताया कि बर्ड फ्लू की दहशत के कारण कुछ दिनों से कम ही चिकन खरीद रहे हैं।चिकन की जगह मटन खरीद रहे हैं ताकि संक्रमण से बचा जा सके।