-
Advertisement
First Hand: लोहड़ी की रात Himachal में हुआ कुछ ऐसा, Police ने किया पूरा गांव सील
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में चरस ( Charas) की संभवत अब तक की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस कामयाब हुई है। कुल्लू पुलिस ( Kullu police) ने लोहड़ी की रात एक आपरेशन के तहत बंजार की श्रीकोट पंचायत के शिजाहू गांव से 111 किलो चरस बरामद की है। इस चरस की कीमत करोड़ो में है। इस सबंध में एक महिला व पुरुष को भी गिरफ्तार ( Arrest) किया है और पूरे गांव को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Mandi: सिक्किम का युवक हेरोइन के साथ धरा, महिला के पास से चरस बरामद
वैसे तो कुल्लू पुलिस पिछले काफी समय से नशे के सामान की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं पर लोहड़ी की रात कुल्लू पुलिस ने सूचना के आधार पर आपरेशन चलाया और नशा माफिया के घर पर दस्तक देकर 111 किलोग्राम चरस की बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक एक महिला व पुलिस को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है पुलिस अभी भी गांव में मौजूद है और कार्रवाई चल रही है। जाहिर है डीएसपी बंजार विनय मिन्हास के नेतृत्व में बंजार पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले वर्ष बंजार पुलिस ने 42 किलो चरस के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इतना ही नही नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को भी जब्त किया गया है। हिमाचल पुलिस की प्रवक्ता मोनिका ने बताया कि कुल्लू पुलिस ने 111 किलोग्राम चरस पकड़ी है। इसकी कीमत करोड़ों में है। आपरेशन अभी भी जारी है।