-
Advertisement
Kejriwal हैं देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय CM, जानें हिमाचल किस पायदान पर
नई दिल्ली। देश के सबसे अच्छे और सबसे खराब सीएम (CM) की एक लिस्ट जारी की गई है। यह लिस्ट सर्वे (Survey) के आधार पर जारी हुई है। देश के सबसे अच्छे सीएम और सबसे खराब सीएम (Best CM and Worst CM) को लेकर आईएएनएस सी-वोटर स्टेट ऑफ द नेशन ने यह सर्वे किया है। इसमें देश के सबसे अच्छे सीएम (Popular CM) में दस राज्यों के सीएम शामिल किए गए हैं, जबकि पांच सबसे खराब प्रदर्शन वाले सीएम की भी लिस्ट (List) जारी हुई है। इसमें सबसे बड़ा झटका भाजपा (BJP) को लगा है।
यह भी पढ़ें: CM Arvind Kejriwal नजरबंद ! #AAP ने दिल्ली पुलिस पर लगाए आरोप
देश के सबसे अच्छे सीएम ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक बने हैं, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी तीसरे, केरल के पी विजयन चौथे, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे पांचवें, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल छठे, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सातवें, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान आठवें, गोवा के प्रमोद सावंत नौवें और गुजरात के विजय रूपाणी दसवें नंबर पर हैं। बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री टॉप पांच में जगह नहीं बना सका है।
इसके अलावा सर्वे में देश के सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली सीएम की भी लिस्ट जारी की गई है। इसमें पहले दो पर भाजपा शासित राज्यों के सीएम हैं। इस लिस्ट में उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को सबसे खराब सीएम माना गया है। इसके अलावा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दूसरे, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह तीसरे और तेलंगाना से के चंद्रशेखर राव चौथे और तमिलनाडु के पलानी स्वामी पांचवें नंबर पर हैं। देश के 31 मुख्यमंत्री को लेकर यह सर्वे हुआ था। टॉप टेन में हिमाचल के सीएम शामिल नहीं हैं।