-
Advertisement
Himachal : पहली फरवरी से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सार्वजनिक पुस्तकालय, निर्देश जारी
शिमला। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में पुस्तकालयों के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। पहली फरवरी से प्रदेश में सार्वजनिक पुस्तकालयों (Public libraries) को खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह पुस्तकालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। पुस्तकालयों में आने वाले स्टॉफ और पाठकों को सरकार द्वारा जारी एसओपी (SOP) का पालन करना होगा। जिसमें दो गज की दूरी और मास्क पहनने के अलावा अन्य निर्देश शामिल हैं। हालांकि दस दिन बाद एक बार फिर से इस फैसले पर विचार किया जाएगा और 50 फीसदी क्षमता को बढ़ाने पर शिक्षा विभाग (Education Department) फैसला लेगा।
यह भी पढ़ें: #Jammu_Kashmir में पहली फरवरी से खुलना शुरू होंगे स्कूल, कॉलेज में मास्क जरूरी
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सभी पुस्तकालय अध्यक्षों को पुस्तकालयों को खोलने के निर्देश पत्र के माध्यम से जारी कर दिए हैं। डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि उचित शारीरिक दूरी बनाते हुए पाठक पुस्तकालयों में बैठ सकेंगे। पुस्तकालय की क्षमता को देखते हुए पचास फीसदी लोगों को ही आने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तय की गई एसओपी का पालन करना होगा। फेस मास्क (Face Mask) पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। इसके अलावा सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था पुस्तकालय के गेट पर करनी होगी। प्रवेश देने से पहले सभी का तापमान चेक किया जाएगा।